Hot Widget

https://hostinger.in?REFERRALCODE=1PAHADNEWS492
Type Here to Get Search Results !

आयुर्वेदिक फार्मेसी आफिसर की बैचवाइज भर्ती के लिए पंजीकरण अनिवार्य, होगी बैचवाइज भर्ती

 


हमीरपुर। आयुष विभाग में आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर के 5 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के विभिन्न वर्गों से बैचवाइज भर्ती के तहत भरे जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बैचवाइज भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक पद सामान्य वर्ग भूतपूर्व सैनिक आश्रित, 2 पद एससी भूतपूर्व सैनिक आश्रित, एक पद एसटी भूतपूर्व सैनिक आश्रित और एक पद ओबीसी भूतपूर्व सैनिक आश्रित से भरे जाएंगे।

इन पदों के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास तथा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट का डिप्लोमा या डिग्रीधारक होना चाहिए।
 जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय कि लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की सूरत में 3 मार्च तक कार्यालय की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें। 

उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार नजदीकी रोजगार कार्यालय में 4 मार्च तक भी अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।