Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

मौसम अपडेट : हिमाचल में 5 और 6 जुलाई इन जिलों के रहें लोग अलर्ट



शिमला: हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जुलाई, 2025 को ऊना, कांगड़ा और मंडी जिलों में एक दो स्थानों पर गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर बाकी जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है।

हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून के चलते मौसम विभाग ने रविवार को 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज, 4 जिलों चम्बा, कुल्लू, मंडी व शिमला में भारी बारिश की संभावनाओं का यैलो अलर्ट जारी किया है।

 

जानकारी के मुताबिक 4 जुलाई तक के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सोमवार को भी ऑरेंज, जबकि अन्य दिनों यैलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में शिमला में हल्की बारिश, जबकि मंडी में 4, बिलासपुर में 0.5, धौलाकुआं में 1 और नेरी में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, वहीं धर्मशाला में बूंदाबांदी हुई।

बता दे कि हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद से अब तक 300 करोड़ का नुकसान हुआ है। कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं के बाद बाढ़ आई थी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी जिलों के डीसी को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।